Namaz पर विवाद के बीच जानिए क्यों Muslims के लिए खास है Jumme Ki Namaz | वनइंडिया हिंदी

2018-05-11 8

Do you know why Jumma Ki Namaz is special for muslims. The foundation of being a Muslim is that a person believes in Allah and reads namaz. Friday is a special significance of Islam . This day is said to be associated with each other so that people can show solidarity. For this reason, Friday prayer is the prayer of Jumma in place of Johar prayers.


मुसलमान होने की बुनियाद ही ये है कि कोई शख़्स अल्लाह को मानता हो और नमाज़ पढ़ता हो. इस्लाम में शुक्रवार जुमे के दिन की ख़ासी अहमियत है. इस दिन को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का दिन बताया गया है ताकि लोग एकता दिखा सकें. इस वजह से शुक्रवार के दिन दोपहर की नमाज़ के वक़्त ज़ोहर की नमाज़ की जगह जुमे की नमाज़ होती है.